धमतरी:जिले के बोदाछापर गांव में 10 साल के बच्चे की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीते 21 फरवरी को कुरूद से 10 साल के बच्चे की लाश घर में फांसी के फंदे से लटकते मिली.
दरअसल, घटना के वक्त बच्चे के माता-पिता दूसरे गांव गए थे और बच्चे को उसकी बुआ के पास छोड़कर गए थे. जिसका बाद माता-पिता जब घर लौटे जब उनके बच्चे का शव फांसी पर लटका मिला. जिसके बाद अभिभावक ने पुलिस को इस मामले पर जानकारी दी. जिसके बाद अब बच्चे के परिजनों ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर जांच की मांग करते हुए पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा हैं.