छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: 10 साल के बच्चे की मौत का मामला, परिवारवालों ने की जांच की मांग - 10 years of boy killed in dhamtari

बोदाछापर गांव में एक 10 साल के बच्चे की मौत से अब फिर बवाल खड़ा होने लगा है. अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये हत्या है और इसके पीछे बच्चे की बुआ का हाथ है.

innocent person cannot commit suicide
परिजनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 16, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 8:59 PM IST

धमतरी:जिले के बोदाछापर गांव में 10 साल के बच्चे की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीते 21 फरवरी को कुरूद से 10 साल के बच्चे की लाश घर में फांसी के फंदे से लटकते मिली.

बच्चे की मौत पर परिवार ने की जांच की मांग

दरअसल, घटना के वक्त बच्चे के माता-पिता दूसरे गांव गए थे और बच्चे को उसकी बुआ के पास छोड़कर गए थे. जिसका बाद माता-पिता जब घर लौटे जब उनके बच्चे का शव फांसी पर लटका मिला. जिसके बाद अभिभावक ने पुलिस को इस मामले पर जानकारी दी. जिसके बाद अब बच्चे के परिजनों ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर जांच की मांग करते हुए पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा हैं.

परिजनों का आरोप है कि 10 साल का बच्चा खुदकुशी नहीं कर सकता. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ये हत्या है और इसके पीछे बच्चे की बुआ का हाथ है. इस मामले में एक संदेह की बात ये भी है कि पुलिस जब पहुंची तो बच्चे का शव फांसी से उतारा जा चुका था और बच्चे के मां-बाप को भी देर से सूचना दी गई थी.

बहरहाल इस मामले में धमतरी पुलिस ने शिकायत की जांच करने की बात कही है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details