दंतेवाड़ा: PSC में गड़बड़ियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को प्रदेशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया. दंतेवाड़ा में BJYM जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर के नेतृत्व मे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के बाहर बैठकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की.
राज्यपाल को सौपेंगे हस्ताक्षर पत्र
अपनी मांगों में BJYM ने CGPSC में गड़बड़ी, एसआई और रेंजर की भर्ती प्रक्रिया में देरी, परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी अनिवार्य करने समेत मांगों लेकर छात्रों से समर्थन मांगा. जिस पर कॉलेज छात्रों ने हस्ताक्षर किए. पूरे प्रदेश भर के हस्ताक्षर फॉर्म के साथ अपनी 10 सूत्रीय मांग राज्यपाल जी को सौंपा जाएगा.