छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवक ने फेसबुक पर किया चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अपलोड, गिरफ्तार - सीसीपीडब्ल्यूसी योजना

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में एक 19 वर्षीय युवक (Youth)को पुलिस (Police)ने गिरफ्तार (Arrest)कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने फेसबुक (Facebook) के मैसेंजर (Messenger) में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी (Child pornography) अपलोड (Upload) की थी.

child pornography uploaded on facebook
फेसबुक पर किया चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अपलोड

By

Published : Oct 1, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:35 AM IST

दंतेवाड़ा: पॉर्नोग्राफी (Pornography)और सोशल मीडिया (Social media) का मिसयूज (Misuse)आज के दौर में आम हो गया है. इस पर नकेल कसने को साइबर पुलिस (Cyber police) हमेशा अलर्ट रहती है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक 19 साल के युवक ने फेसबुक (Facebook) के मैसेंजर (Messenger)पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी (Child pornography) अपलोड (Upload)की. जिसकी जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया.

दंतेवाड़ा गीदम निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी स्थानीय चिकन मार्केट वार्ड नंबर 12 निवासी है. उसने फेसबुक मैसेंजर पर एक चाइल्ड पोनोग्राफी अपलोड किया था. सीसीपीडब्ल्यूसी योजना (CCPWC Scheme) के तहत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी ब्रांच नईदिल्ली (NASRB Branch New Delhi) ने गीदम थाने को ट्रिप लाइन दी थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते आरोपी युवक ऋषिकेश निषाद को गिरफ्तार किया गया.

देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार आसाराम आश्रम का केयर टेकर, बड़ी लूट को अंजाम दे चुका है आरोपी

पोस्को एक्ट के तहत युवक पर मामला दर्ज

फेसबुक मैसेंजर पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अपलोड करने पर युवक के खिलाफ गीदम थाने में अपराध क्र.100/2021 धारा 67(बी) आईटीएक्ट, 15(2) पोक्सो एक्ट (pocso act )दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही एक मोबाइल भी जब्त किया गया.

गीदम चिकन मार्केट के पास से युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली से मिले निर्देश के बाद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एसडीओपी आशारानी को आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी थी. इसके बाद गीदम टीआई जयसिंह खूंटे, एसआई सुभाष पवार, आरक्षक चक्रधर बरिहा और दिवाकर मिश्रा की टीम ने युवक को गीदम चिकन मार्केट के पास से धर दबोचा. जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details