दंतेवाड़ाःकोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जिलेवासी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीका लगवा रहे हैं. अब तक जिले के 92 हजार 9 सौ 38 लोगों ने टीका लगाया गया है. जिसमें अब तक जिले के 68 हजार 5 सौ 82 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है. 45 वर्ष तक आयु वर्ग के 52 हजार 3 सौ 24 लोगों को पहला डोज लगाया गया है. और 45 वर्ष के अधिक आयु के 12 हजार 5 सौ 78 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है.
टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह
जिले में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 3 हजार 6 सौ 80 लोगों का अब तक टीकाकरण किया गया है. युवाओं में टीका लगवाने को लेकर उत्साह है. दंतेवाड़ा में अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड धारकों में कुल 2 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगवाया है. बीपीएल राशन कार्ड धारक 6 सौ 5 और एपीएल कार्ड धारक 7 सौ 15 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लगाया है.