छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में टीकाकरण को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह

दंतेवाड़ा में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. टीका लगवाने के लिए युवा कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. जिले में अब तक कुल 92 हजार 9 सौ 38 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

टीकाकरण , vaccination
टीकाकरण को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह

By

Published : May 11, 2021, 9:43 PM IST

दंतेवाड़ाःकोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जिलेवासी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीका लगवा रहे हैं. अब तक जिले के 92 हजार 9 सौ 38 लोगों ने टीका लगाया गया है. जिसमें अब तक जिले के 68 हजार 5 सौ 82 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है. 45 वर्ष तक आयु वर्ग के 52 हजार 3 सौ 24 लोगों को पहला डोज लगाया गया है. और 45 वर्ष के अधिक आयु के 12 हजार 5 सौ 78 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है.

टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह

जिले में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 3 हजार 6 सौ 80 लोगों का अब तक टीकाकरण किया गया है. युवाओं में टीका लगवाने को लेकर उत्साह है. दंतेवाड़ा में अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड धारकों में कुल 2 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगवाया है. बीपीएल राशन कार्ड धारक 6 सौ 5 और एपीएल कार्ड धारक 7 सौ 15 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लगाया है.

जशपुर में 18+ लोगों के वैक्सीनेशन ने पकड़ी तेजी, करीब 4 हजार लोगों को लगा टीका

कलेक्टर ने टीकाकरण के दिए सुझाव

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि कोरोना को हराने का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है. टीका लगवाने से अब तक जिले में किसी को भी कोई समस्या नहीं आई है. टीकाकरण के बाद सभी व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे हैं. उन्होंने कहा की टीका लगवाने में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. टीकाकरण बिलकुल सुरक्षित है. जिले के 18 केन्द्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details