छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी पर हादसा, नाव पलटने से डूबा युवक - कोडेनार घाट

Dantewada latest news दंतेवाड़ा में नाव पलटने से युवक इंद्रावती नदी में समा गया. घटना शुक्रवार देर शाम की है. जब बाजार से सामान लेकर युवक वापस अपने गांव लौट रहा था. नाव के सहारे युवक और दो अन्य ग्रामीण नदी पार कर रहे थे.तभी बीच में नाव पलट गई. युवक को तैरना नहीं आता था. इसलिए वो पानी में डूब गया.वहीं दो ग्रामीणों ने तैरकर अपनी जान बचाई.

दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी पर हादसा, नाव पलटने से डूबा युवक
दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी पर हादसा, नाव पलटने से डूबा युवक

By

Published : Nov 5, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 1:13 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले में इंद्रावाती नदी में एक लकड़ी की छोटी नाव पलट गई है. हादसे में नाव में सवार एक ग्रामीण डूब गया (youth drowned due to boat capsizing)है. जबकि अन्य लोग सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि बाजार से घर लौटते समय नाव से इंद्रावाती नदी पार करते वक्त हादसा हुआ है. SDRF की टीम युवक को ढूंढने की कोशिश कर रही है. फिलहाल अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मामला जिले के बारसूर थाना क्षेत्र का है.Accident on Indravati river of Dantewada

कैसे हुआ हादसा :जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार की देर शाम का है.इंद्रावती नदी पार के एक गांव का ग्रामीण साई राम कड़ती बारसूर बाजार से जरूरत का सामान लेकर घर लौट रहा था. इंद्रावती नदी के कोडेनार घाट में एक दो अन्य ग्रामीणों के साथ लकड़ी की छोटी नाव से नदी पार कर था . इस दौरान जब नदी के बीच पहुंची तो भवंडर के चलते पलट गई.नाव में सवार सभी लोग पानी में गिर गए.दो ग्रामीणों ने तैरकर नदी के दूसरे छोर पहुंच गए.वहीं साई राम कड़ती पानी में डूब गया.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने पुलिस पर लगाए झूठ बोलने के आरोप



शनिवार सुबह शुरु हुआ रेस्क्यू :शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी. रात होने की वजह से SDRF की टीम नहीं पहुंच सकी. वहीं शुक्रवार की सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच SDRF समेत बारसूर थाना के जवान मौके पर पहुंचे हैं. जिसके बार गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश की जा रही है परंतु अब तक नहीं मिल पाया है तलाश जारी है. इस नदी घाट में नाव पलटने का यह कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं.Dantewada latest news

Last Updated : Nov 5, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details