दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के कार्यकाल को दो साल पूरे होने पर युवा कांग्रेस ने रविवार को फ्रंटलाइन वर्करों का सम्मान किया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यककर्ताओं ने कोरोना ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, स्टाफ नर्स, यातायात विभाग कर्मचारियों और पत्रकारों को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनाः खेतों में फसल की जगह रोपिए पौधे, प्रति एकड़ मिलेंगे 10 हजार रुपए
वेपोराइजर मशीन और N-95 मास्क बांटे
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव जोगराज बुरड़ और जिलाध्यक्ष विमल सलाम के नेतृत्व मे वेपोराइजर मशीन (Vaporizer machine) और N-95 मास्क वितरण किया. प्रदेश सचिव जोगराज बुरड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण में भी विषम परिस्थितियों में जो दिन रात कोरोना वॉरियर्स की तरह काम कर रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात आम जनता के लिए सेवा दे रहे हैं. जिससे आज दंतेवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं. लगातार प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन, भोजन, प्लाजमा अन्य चीजों की व्यवस्था युवा कांग्रेस की टीम कर रही है.
इधर मोदी सरकार के 7 साल पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने दागे 7 सवाल
केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने इन सात सालों को युवाओं की बदहाली के सात साल करार दिए हैं. युवा कांग्रेस ने इन 7 साल को देश को गर्त में पहुंचा देने वाला बताया है. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने कहा कि, युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाकर बीजेपी ने 2014 में सत्ता हासिल की. मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा छल इस देश के युवाओं से ही किया है.