दंतेवाड़ा:बुधवार को मां दंतेश्वरी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई. पूजा के बाद नौ कन्याओं को भोग लगाया गया.चैत्र नवरात्र का आज नौवां दिन है. नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मान्यता है कि माता सिद्धिदात्री की पूजा से साधक को सभी सिद्धियां मिल जाती है.सारे कष्ट दूर होते हैं.
मां दंतेश्वरी मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर कमेटी के सेवादारों ने हवन किया. जिसके बाद मंदिर प्रांगण में 9 कन्याओं को भोज कराया गया. देवीपुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही इन सिद्धियों को प्राप्त किया था. इनकी अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ था. इसी कारण वे लोक में 'अर्द्धनारीश्वर' नाम से प्रसिद्ध हुए. इनकी कृपा से मनुष्य अनंत दुख रूप संसार से निर्लिप्त रहकर सारे सुखों का भोग करता हुआ वह मोक्ष को प्राप्त कर सकता है.