दंतेवाड़ा: नंदराज पर्वत को लेकर आदिवासी आंदोलन के मामले में आडानी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. आदिवासियों के आंदोलन को अब बचेली कॉम्पलेक्स के कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दे दिया है.
आदिवासी आंदोलन के समर्थन में उतरे बचेली कॉम्पलेक्स के कर्मचारी - news
नंदराज पर्वत को लेकर आदिवासी आंदोलन के मामले में आडानी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. आदिवासियों के आंदोलन को अब बचेली कॉम्पलेक्स के कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दे दिया है.
बचेली कॉम्पलेक्स के कर्मचारी
बचेली कॉम्पलेक्स के कर्मचारियों ने मामले में अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप प्रदेश में खनन को निजी हाथों में न देने की मांग करते हुए कहा कि एनएमडीसी का 60 साल का अनुभव है. बावजूद इसके खदान निजी हाथों में सौंपा जा रहा है.
बचेली के कर्मचारी NMDC को निजी हाथों में सौंपने का विरोध करते हुए शहर में रैली भी निकाली और मंगलवार को फिर से प्रदर्शन और काम बंद करने की चेतावनी दी है.