दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दंतेवाड़ा में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों की सुविधा के लिए मां दंतेश्वरी मार्ट स्व सहायता समूह की महिलाएं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सामानों की होम डिलीवरी कर रही हैं. जिससे इन महिलाओं को कोरोना काल में भी अच्छी खासी आमदनी हो रही है.
ETV भारत की टीम ने दंतेश्वरी मार्ट की महिलाओं से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन की मदद से दंतेश्वरी मार्ट की शुरुआत की गई है. जिसमें शासन-प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. जिले में टोटल लॉकडाउन होने के बावजूद कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में महिलाएं आम जनता तक सामान पहुंचा रही हैं. जिससे महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है.
धमतरी कलेक्टर ने जरुरी सामानों की होम डिलीवरी के लिए नया आदेश जारी किया