दंतेवाड़ा:आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा लहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसे देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाडा में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तिरंगा तैयार करना शुरू कर दिया है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत पार्वती ग्राम संगठन के स्व-सहायता समूह की महिलाएं दंतेवाड़ा सीमार्ट में तिरंगा झंडा बनाने का काम कर रही है, जिसमें अलग-अलग समूह की 6 दीदियां तिरंगा बना रही है. तिरंगा झंडा बनाने का काम कर ये महिलाएं गर्वित हो रही हैं. इसके लिए ये महिलाएं कलेक्टर विनीत नंदनवार को धन्यवाद दे रही (Women of self help groups are making Tiranga in Dantewada) हैं.
प्रशासन का मिल रहा सहयोग:इस विषय में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पार्वती ग्राम संगठन की विधि कुंती सेठिया ने बताया, "जिला प्रशासन कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वसहायता समूह की दीदीयो द्वारा तिरंगा निर्माण करने का काम किया जा रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन हमें पूरा मटेरियल दे रही है, जिससे अधिक से अधिक तिरंगा झंडा का निर्माण किया जा सके. इसके लिए जिला प्रशासन का हमें पूरा सहयोग मिल रहा है.
तिरंगे की बढ़ी डिमांड:वहीं, जानकी यादव कहती हैं कि "हमारे द्वारा बनाए गए तिरंगे को हर घर में फहराया जाएगा. यह गर्व की बात है. तिरंगा निर्माण कार्य के साथ-साथ हम महिलाओं द्वारा जिला प्रशासन के हर दफ्तर सीआरपीएफ कैंप पुलिस प्रशासन हॉस्टल आश्रम स्कूलों में हमारी दीदीयों द्वारा ऑर्डर लिए जा रहे हैं. जिसमें जिला प्रशासन भी हमारा सहयोग कर रहा है. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराया जाए. जिसके लिए हम दीदीयों द्वारा मार्केट में भी अपील कर रहे हैं कि इस बार व्यापारी तिरंगा झंडा सी मार्ट ही खरीदें. तिरंगे की डिमांड बढ़ते ही जा रही है, जिससे यह लगता है कि हम महिलाओं को भी इससे काफी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें:Har Ghar Tiranga: डाकघरों में मिलेगा तिरंगा, जानिए कैसे घर बैठे करें ऑर्डर
महिलाओं को मिल रहा रोजगार: इस विषय में सीमार्ट प्रभारी रितेश साहू जनपद पंचायत ने ईटीवी भारत को बताया कि जिला प्रशासन कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्व सहायता समूह की महिलाओं को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा निर्माण कराया जा रहा है, जिससे स्व-सहायता समूह की दीदी और बहुत ही खुश हैं. जिसके लिए समूह की महिलाओं को जिला प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है, उन्हें मटेरियल उपलब्ध कराया गया है. जिससे उन्हें रोजगार तो मिला ही है साथ ही साथ वह आत्मनिर्भर भी होंगी. वर्तमान में तिरंगे झंडे की डिमांड सीआरपीएफ कैंप एसपी ऑफिस जिला कलेक्टर व विभिन्न कार्यालय से हमारे पास आई है.