दंतेवाड़ा: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शासन-प्रशासन की अच्छी पहल सामने आई है. अब महिलाएं पशु सखी बनकर गांव-गांव में पशुओं की सेवा करेंगी. खास बात ये है कि इससे महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि अच्छी-खासी आमदनी भी हो सकेगी. शासन-प्रशासन की इस योजना के जरिए पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए महिलाओं को पशुओं की देखभाल की तीन दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है.
पशुओं की होगी अच्छे से देखभाल
महिलाओं को पशुओं के ब्लड सैंपल, बधियाकरण, सैंपल इकट्ठा करना और आर्टिफिशियल गर्भधान का प्रशिक्षण दिया गया. पशु विभाग की ओर से बड़े पशुओं के टीकाकरण के लिए प्रति पशु 7 रुपये, छोटे पशु की दर 5 रुपये, कुककुट 1 रुपये, बधियाकरण 20 रुपये और आर्टिफिशियल गर्भधारण की कीमत 50 रुपये निर्धारित की गई है. इससे फिल्ड में काम करने वाली पशु सखियों को अच्छा मुनाफा हो पाएगा. साथ ही पशुओं की देखभाल भी की जा सकेगी.