छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला कमांडो को मिली बड़ी सफलता, भीमा मंडावी की हत्या में शामिल हार्डकोर नक्सली को किया ढेर - भीमा मंडावी

महिला कमांडो और DRG के जवानों ने हार्डकोर नक्सली गुड्डी को मार गिराया. गुड्डी दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी पर हुए हमले में भी शामिल था.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 26, 2019, 6:05 PM IST

Updated : May 26, 2019, 7:53 PM IST

दंतेवाड़ा: हिरोली के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में DRG के जवानों और महिला कमांडो ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मलंगर LOS सदस्य हार्डकोर नक्सली गुड्डी को मार गिराया है. गुड्डी दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी पर हुए हमले में भी शामिल था.

हिला कमांडो और DRG के जवानों ने हार्डकोर नक्सली गुड्डी को मार गिराया

LOS सदस्य गुड्डी का मिला शव
दरअसल DRG के जवान और महिला कमांडो किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली जंगल में सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में जवानों को मलंगर LOS सदस्य गुड्डी का शव मिला है.

गुड्डी हार्डकोर नक्सली था
जवानों को गुड्डी के पास से एक 9mm पिस्टल भी मिली है. गुड्डी हार्डकोर नक्सली था, जिस पर 40 से ज्यादा नक्सल प्रकरण दर्ज थे. साथ ही गुड्डी दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी पर हुए हमले में और चोलनार एन्टी लेंड माइंस में भी शामिल था.

एनकाउंटर में और भी नक्सली घायल
मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि एनकाउंटर में और भी नक्सली घायल हुए हैं. एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सली गुड्डी के मारे जाने की पुष्टि की है.

Last Updated : May 26, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details