दंतेवाड़ा: नगर पालिका की ओर से संचालित कंचनमणि स्व सहायता समूह की 30 महिलाएं दंतेवाड़ा को कोरोना मुक्त बनाने के लिए दिन रात अपनी सेवाएं दे रही हैं. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन जैसे कई काम वे इस संकटकाल के दौरान कर रही हैं.
कंचनमणि स्व सहायता समूह की महिलाएं सुबह 9 बजे अपने घरों से बच्चों को छोड़कर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने निकलती हैं. कचरा कलेक्शन कर ये महिलाएं उसे सेंटर में लाकर इकट्ठा करती हैं. फिर गीला और सूखा कचरा को अलग कर सुखाकर डिस्पोज किया जाता है.
अब तक नहीं कराई गई जांच
जब ETV भारत की टीम इन महिलाओं से मिलने पहुंची, तो महिलाओं ने अव्यवस्थाओं के बारे में बताया. महिलाओं ने बताया कि कचरा सेंटर में न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है. न ही महिलाओं के हाथ में पहनने के लिए दस्ताने हैं. पिछले साल मिले फटे दस्तानों से ही काम चलाना पड़ रहा है. दूसरी ओर फ्रंटलाइन वर्कर होने के बावजूद नगर पालिका ने अब तक महिलाओं की कोरोना जांच नहीं कराई है. न ही अभी तक उन्हें सुरक्षा के लिए साधन उपलब्ध कराए गए हैं.