छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : स्कूल के टॉयलेट में मिला महिला का कंकाल - skeleton

गीदम क्षेत्र के बोरपदर माध्यमिक स्कूल में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. कोरोना के कारण स्कूल पिछले 3 महीने से बंद था. पुलिस ने अबतक की जांच में हत्या का खुलासा किया है.

woman-skeleton-found-in-school-toilet-room-at-dantewada
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 19, 2021, 5:34 PM IST

दंतेवाड़ा : गीदम ब्लॉक के एक स्कूल में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या कर उसके शव को शासकीय स्कूल में फेंक दिया गया था. महिला के कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें : नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, कपड़ों से पता चला महिला का है शव


जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह से स्कूल कैंपस में मोहल्ला क्लास लगाया जा रहा था. इस बीच टॉयलेट गए बच्चे को कंकाल नजर आया. बच्चे ने इसकी सूचना टीचर को दी. टीचरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल का गेट भी बंद रहता था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या करने के बाद शव को यहां फेंक दिया. महिला का कंकाल करीब तीन महीने पुराना बताया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से ही स्कूल बंद था. एक सप्ताह पहले ही स्कूल को खोला गया है. तब से सिर्फ स्टाफ का ही स्कूल में आना-जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details