छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली मारी गई

दंतेवाड़ा में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली नेशनल हाइवे 63 में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना मिलने के बाद जवान पहुंचे. इस दौरान DRG- नक्सल मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई. जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है.

woman-naxalite-killed-in-encounter-between-drg-and-naxalites-in-dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली मारी गई

By

Published : May 31, 2021, 1:52 PM IST

Updated : May 31, 2021, 1:58 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 लाख की इनामी नक्सली को मार गिराया है. महिला नक्सली का नाम पापके वेको है. जो PLGA प्लाटून नंबर 16 की सदस्य थी.

दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली मारी गई

मुठभेड़ में 2 लाख की महिला नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा जिले के गुमलनार गीदम के जंगल में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें सुरक्षाबल, नक्सलियों पर भारी पड़ गए. जवानों ने मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया. महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है.

मौके से नक्सल सामग्री सहित कई चीजें बरामद

सुरक्षा बलों को मौके पर से पिठू, 2 किलो का IED, कई जोड़े जूते, दवाइयां और अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुई है. मुठभेड़ स्थल से दो देसी हथियार भी बरामद हुए हैं. SP अभिषेक पल्लव ने पूरे मामले की पुष्टि की है.

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली

SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि खबर आई थी कि नेशनल 63 में नक्सली किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस सूचना पर सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंचे. जवानों के आने की सूचना पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली. जिसमें 2 लाख की इनामी नक्सली मारी गई.

मूडपति के जंगल में चली थी मुठभेड़

22 मई को भी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस को भैरमगढ़ एरिया कमेटी के बड़े लीडर्स की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कमारगुड़ा कैंप से सुबह DRG की टीम निकाली. इस दौरान मूडपति के पास पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया. करीब एक घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भागने में कामयाब रहे.

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : May 31, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details