दंतेवाड़ा: भाई-बहन के पावन पर्व रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे रक्षा का वचन देता है. दंतेवाड़ा में रक्षा बंधन का त्योहार खास तरीके से मनाया गया. जिले के एसपी अभिषेक पल्लव और एएसपी सूरज सिंह परिहार के साथ जवानों ने आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों से राखी बंधवाई.
आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने जवानों के हाथों पर बांधी राखी इस दौरान आत्मसमर्पित महिला नक्सली कमांडो ने नक्सलियों को चोतावनी देते हुए कहा कि कल तक वो नादान थी, लेकिन अब समझ चुकी है. उसने कहा कि अगर उनके जवान भाईयों पर नक्सली नजर भी डाले तो वे एक बार फिर बंदूक उठा लेगी और नक्सलियों को खत्म कर देगी.
नक्सलियों ने बाल संघम में किया था शामिल
सैकड़ों जवानों को शहीद करने वाली माड़ इलाके की महिला सुंदरी ने कहा कि उसके परिवार पर दबाव बनाकर नक्सलियों ने उसे बाल संघम में शामिल किया था. महिला सुंदरी ने कहा कि नक्सलियों ने उसके हाथों में हथियार देकर उससे अपने ही भाइयों का कत्ल कराया है, लेकिन अब वो और उसका परिवार मुख्यधारा का हिस्सा है. अब वो कभी हथियार नहीं उठायेगी.
तिरंगे के नीचे है जिंदगी और आजादी
सुंदरी ने कहा कि आज वो आम लोगों के सामने परेड में शामिल होकर तिरंगे को सलामी दे रही है. उसने कहा कि तिरंगे के नीचे ही सही जिंदगी और आजादी है. नक्सलियों का लाल और काला झंडा लोगों को धोखा देती है. वहां सिर्फ खून खराबा और दहशत है.
आठ लाख का इनामी थी सुंदरी
सुंदरी कभी माड़ डिवीजन में खुंखार नक्सली के रूप में जानी जाती थी, सुंदरी पर सरकार ने आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. सुंदरी पांच साल पहले आत्मसमर्पण कर चुकी है. आज वो डीआरजी में अहम रोल निभा रही है. मौके पर जवानों ने भी आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों को रक्षा का वचन दिया.