दंतेवाड़ा:शहर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचे हुए थे. इस दौरान शादी करने पहुंचे एक दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए दंतेवाड़ा के अपर कलेक्टर जूता सुंघाने लगे.
दूल्हे को आया मिर्गी का दौरा, अपर कलेक्टर ने इलाज की जगह सुंघा दिया जूता - Dantewada news update
दंतेवाड़ा में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इसमें शादी करने पहुंचे एक दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसपर बीमार दूल्हे को डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए दंतेवाड़ा के अपर कलेक्टर उसे जूता सुंघाने लगे.
जूता सुंघाते अपर कलेक्टर
अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने जूता दूल्हे के मुंह से ऐसे चिपका दिया जैसे मिर्गी के दौरों का इसके अलावा और कोई इलाज ही न हो. जबकि मिर्गी के दौरों के वक्त बीमार को जूता सुंघाना सिर्फ एक अंधविश्वास ही है, लेकिन PSC जैसी बड़ी परीक्षा पास कर अपर कलेक्टर बने अधिकारी का ऐसा करना समझ से परे है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 11:06 PM IST