छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम के बदलते ही अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - Maharani Hospital,

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण मौसमी बीमारियां लोगों को जकड़ रही हैं.

Weather changes its mood increased number of patients in hospital
अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या

By

Published : Feb 12, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 11:02 PM IST

जगदलपुर: बस्तर इलाके में पिछले दो दिन लगातार बारिश हो रही है. मौसम में बदलाव ने इलाके के लोगों के स्वास्थ्य में विपरीत असर डाला है. जगदलपुर के महारानी अस्पताल और डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा है. पिछले चार दिनों में वायरल से पीड़ित 50 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से आधा दर्जन से अधिक बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

स्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या

शिशु विशेषज्ञ डॉ.अनुरूप साहू के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी, खांसी, तेज बुखार और वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

इस उम्र के बच्चे ज्यादा पड़ रहे बीमार

1 से लेकर 10 साल तक के बच्चे वायरल की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टरों ने अस्पताल में पर्याप्त दवाईयां और इलाज की सुविधा मुहैया कराने की बात कही है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि, 'मौसम बदलने की वजह से और मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसा देखा गया है कि बच्चों के साथ बड़े और बुजुर्ग को भी सर्दी खांसी और वायरल फीवर जैसी बीमारी अपनी चपेट में ले रही है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details