जगदलपुर: बस्तर इलाके में पिछले दो दिन लगातार बारिश हो रही है. मौसम में बदलाव ने इलाके के लोगों के स्वास्थ्य में विपरीत असर डाला है. जगदलपुर के महारानी अस्पताल और डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा है. पिछले चार दिनों में वायरल से पीड़ित 50 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से आधा दर्जन से अधिक बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.
शिशु विशेषज्ञ डॉ.अनुरूप साहू के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी, खांसी, तेज बुखार और वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.