छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में मिला विलुप्त प्रजाति का गिद्ध, इलाज जारी - विलुप्त प्रजाति का गिद्ध

दंतेवाड़ा के गीदम में विलुप्त प्रजाति का गिद्ध वहां पहुंच गया. फॉरेस्ट ऑफिसर जिसकी देखरेख कर रहे हैं.

दंतेवाड़ा में मिला विलुप्त प्रजाति का गिद्ध
दंतेवाड़ा में मिला विलुप्त प्रजाति का गिद्ध

By

Published : Feb 4, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 5:27 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले की व्यावसायिक नगरी गीदम में एक विलुप्त प्रजाति का गिद्ध मिला है. ये गिद्ध बूढ़ा हो चुका है, जिसे गांव वालों ने गीदम फॉरेस्ट ऑफिस पहुंचाया. फिलहाल पक्षी को रेस्ट हाउस में रखा गया है.

दंतेवाड़ा में मिला विलुप्त प्रजाति का गिद्ध

बता दें कि ये गिद्ध एक विलुप्त प्रजाति का है. ये उड़कर गीदम पहुंच गया. कर्मचारी उसे तुरन्त गीदम फॉरेस्ट ऑफिस लेकर पहुंचे, जहां रेंजर सतीश गोरला ने फौरन वेटनरी अफसरों को कॉल कर चोटिल गिद्ध का इलाज शुरू कराया. इसके बाद विभाग ने देखरेख के लिए फॉरेस्ट के रेस्ट हाउस में रखा गया है.

पढ़ें: World Cancer Day: कैंसर को इस तरह पहचानें, ऐसे करें बचाव

लोगों की मानें तो गिद्ध से गीदम की पौराणिक बातें जुड़ी हैं. ऐसे में यहां गिद्ध को देखने के लिए लोग खासे उत्साहित रहे. रेंजर ने बताया कि 'फिलहाल रेस्ट हाउस में रखकर उसका ख्याल रखा जा रहा है. जब तक ठीक नहीं होता तब तक उसकी देखरेख की जाएगी और स्वस्थ्य होने के बाद इसे उसी जगह सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा'. रेंजर ने बताया कि 'जांच करने पर लग रहा कि गिद्ध की उम्र ज्यादा हो गई है'.

Last Updated : Feb 4, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details