दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. मंगलवार को नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. जहां ये घटना घटी वहां के पोलिंग बूथ पर कल तक ताला था लेकिन आज लोगों की भीड़ मतदान के लिए देखी गई.
जिस पोलिंग बूथ पर नक्सली हमले के बाद लटका था ताला, वहां उमड़ी वोटर्स की भीड़ - दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 88 के अंदरूनी इलाके के मतदान केंद्र क्रमांक 220 श्यामगिरी में सुबह साढ़े 7 बजे मतदान करने के लिए उत्साहित मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. बता दें कि इसी गांव के पास 9 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लॉस्ट किया था.
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र
मंगलवार को हुआ था हमला
नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. हमले में उनकी गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई थी.
ग्राउंड जीरो पर पहुंचा था ETV भारत
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो यहां पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया लगभग 25 किलो का आईईडी सड़क पर दिखा था. नक्सलियों ने बकायदा इस बम को सड़क पर रख लंबा वायर बिछा रखा था.
Last Updated : Apr 11, 2019, 12:09 PM IST