दंतेवाड़ा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बस्तर प्रवास के दौरान गुरुवार को दंतेवाड़ा पहुंचे. जहां साय ने धरना पर बैठे मनरेगा महासंघ से मुलाकात की. साथ ही उन्हें समर्थन देने का आश्वासन किया.
विष्णुदेव साय पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर माईजी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद साय ने मनरेगा कर्मचारियों को मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की ओर से किसानों को बारदाना उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. साय ने सभी किसानों से आने वाले दिनों में सरकार को उखाड़ फेंकने वादा लिया.
पढ़ें:गरियाबंद: 22 जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी भाजपा
भूपेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानों को छलने का आरोप लगाया. प्रदर्श के दौरान पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, जिला अध्यक्ष चेतराम आटामी ने भी अपनी बात रखी. जिसके बाद भाजयुमो ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रैली निकाली. जहां प्रदर्शन करते हुए सभी ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नेताओं को किया गया गिरफ्तार
प्रदर्शन कर रहे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी स्थल पीएमजीएसवाई कार्यालय को बनाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों को बारदाना उपलब्ध कराने में असफल रही है. जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. साय ने भूपेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल को विफल बताया.