दंतेवाड़ा:जिले के गीदम ब्लॉक के बड़े कारली पंचायत के 85 ग्रामीण अपने वन अधिकार पट्टा के लिए पिछले 1 साल से मुख्यालय जिला कलेक्टर के चक्कर काट रहे हैं. अब तक उन्हें वन अधिकार पट्टा नहीं मिल पाया है. जिसके कारण ग्रामीणों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
1 साल से भटक रहे बड़े कारली पंचायत के ग्रामीण वन अधिकार पट्टे के लिए चक्कर काट रहे ग्रामीण
इस विषय में ग्राम पंचायत बड़े कारली के सरपंच विजय कश्यप ने बताया कि '1 साल पहले हमारे ग्राम पंचायत के 85 से अधिक ग्रामीणों का वन अधिकार पट्टा बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन, पटवारी और तहसीलदार गांव का मुआयना कर चुके हैं. ग्रामीणों की जमीन का सीमांकन भी किया जा चुका है. इसके बावजूद ग्रामीणों का वन अधिकार पट्टा अब तक नहीं बन पाया है. इन समस्याओं को लेकर सभी ग्रामीण कलेक्टर यहां पहुंचे हैं. हमने अपनी समस्या से एसडीएम अविनाश मिश्रा को अवगत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़े कारली पंचायत से मिले सभी आवेदनों पर कार्य चल रहा है. आप लोगों को जल्द से जल्द वन अधिकार पट्टा दिलाया जाएगा'.
यह भी पढ़ेंःTerror of Tiger in kawardha: कवर्धा में बाघ के फूट प्रिंट मिले, तलाश में वन विभाग की टीम