दंतेवाड़ा: नहाड़ी गांव में सुरक्षाबल कैंप लगाने की तैयारी में हैं. लेकिन यहां भी ग्रामीणों ने कैंप (protest against Nahari police camp) का विरोध शुरू कर दिया है. सैकड़ों की संख्या ग्रामीण बैनर-पोस्टर के साथ नए कैंप का विरोध करने पहुंचे थे. ग्रामीण बरसते पानी के बीच नहाड़ी कैंप का विरोध कर रहे थे. नहाड़ी गांव दंतेवाड़ा के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है. 4 महीने पहले भी नहाड़ी कैंप के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की पहुंच सड़क को काट दिया था. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कैंप लगाया जाएगा. इससे ग्रामीणों को फायदा होगा. एसपी का कहना है कि ग्रामीण नक्सलियों के दबाव में विरोध करते हैं.
क्या चाहते हैं ग्रामीण ?
नहाड़ी गांव में पुलिस कैंप स्थापित करने के विरोध में पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपने गांव में कैंप नहीं चाहिए. ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षाबल उनसे अनावश्यक सवाल करते हैं. उनका आरोप है कि बिना कारण उन्हें नक्सल प्रकरण के तहत जेल भेजा जाता है इसलिए उन्हें कैंप नहीं चाहिए. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, बिजली, पानी की व्यवस्था करे. उन्हें इलाके में कैंप की जरूरत नहीं है.
कांकेर में गूंजा सिलगेर मुद्दा, हजारों आदिवासियों ने घेरा विधायक मनोज मंडावी का निवास
ग्रामीणों को विश्वास में लेकर स्थापित किया जाएगा कैंप
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि नक्सली देवा और विनोद के गांव नहाड़ी में जल्द ही सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया जाएगा. इस इलाके में कैंप खुलने से नक्सली बैक फुट पर आएंगे. ग्रामीण खुद चाहते हैं कि गांव का विकास हो, लेकिन नक्सली दबाव के चलते ग्रामीण विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कैंप खोला जाएगा. जिससे इलाके में शाति स्थापित किया जा सके. कैंप खुलने से सड़क, पीडीएस, रोजगार जैसे कई फायदे ग्रामीणों को मिलेंगे.
अचानक शुरू हुआ विरोध