छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पालिका से अलग होने के लिए आदिवासियों ने खोला मोर्चा

आदिवासियों ने बचेली नगर पालिका से अलग होने के लिए मोर्चा खोल दिया है.

आदिवासियों ने खोला मोर्चा.

By

Published : Oct 19, 2019, 12:32 AM IST

दंतेवाड़ा:बचेली नगर पालिका से अलग होने के लिए आदिवासियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इलाके के आदिवासी एनएमडीसी के गेट पर बैठकर धरना दे रहे हैं. नगर पालिका के 18 वार्ड में से 4 वार्ड के लोग पंचायत में शामिल होना नहीं चाहते हैं.

वार्ड में 70 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी समाज के लोग रहते हैं. उनका कहना है कि वे नगर पालिका में शामिल नहीं होना चाहते हैं. आदिवासियों का कहना है कि वे इसके लिए 2011-12 से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
आदिवासियों का कहना है कि वे नगर पालिका के होने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इन चार वार्ड में 1700 वोटर हैं. जो अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन, अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details