छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में बैलेट से मिला नक्सलियों को जवाब, 60 फीसदी हुआ मतदान - दंतेवाड़ा पंचायत चुनाव

नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की धमकी को दंतेवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों ने नकार दिया. गीदम ब्लॉक के ग्रामीण इंद्रावती नदी पार कर मतदान केंद्र पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही कई ग्रामीण 6 किलोमीटर पैदल चलकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.

dantewada panchayat chunav
नक्सलियों को बैलेट से लोगों ने दिया जवाब

By

Published : Jan 28, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:31 PM IST

दंतेवाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक बार फिर लोकतंत्र के रंग देखने को मिला. गीदम ब्लॉक के ग्रामीण इंद्रावती नदी पार कर मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही कई ग्रामीण 6 किलोमीटर पैदल चलकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.

दंतेवाड़ा में दिखा लोकतंत्र का रंग

क्षेत्र में 4 पंचायतों के 6 केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने यहां अस्थाई टेंट लगाकर मतदान कराया. इस क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. इससे पहले नदी के इस पार के केंद्रों को छिंदनार में शिफ्ट किया जाता था. इन केंद्रों में लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ.

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और एसपी अभिषेक पल्लव ने मौके पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि, 'नक्सलियों के खौफ को दरकिनार कर बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां मतदान करने पहुंचे. इलाके के 5 शिफ्टेड बूथ में 6 से 7 किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीण वोट डालने पहुंचे. इससे पहले नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के कारण छिंदनार में चुनाव कराए जाते थे.'

Last Updated : Jan 28, 2020, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details