छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: ब्रह्मविद्या विहंगम योग परिवार ने मनाया नए साल का उत्सव - विहंगम योग परिवार ने मनाया नववर्ष

ब्रह्मविद्या विहंगम योग संत समाज सत्संग भवन घोटपाल में 2 दिवसीय नव वर्ष उत्सव का आयोजन का आयोजन किया. साथ ही जिला चिकित्‍सा दंतेवाडा में रक्तदान शिविर आयोजित की गई है.

Vihangam Yoga family celebrated New Years celebration
ब्रह्मविद्या विहंगम योग परिवार ने मनाया नए साल का उत्सव

By

Published : Jan 5, 2021, 10:19 PM IST

दंतेवाड़ा: गीदम विकासखण्ड के ग्राम घोटपाल में ब्रह्मविद्या विहंगम योग परिवार ने 11वां नववर्ष उत्सव मनाया. इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने सुंदर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी. विहंगम योग संत समाज सत्संग भवन घोटपाल में 2 दिवसीय नव वर्ष उत्सव का आयोजन करता है. इस साल भी आयोजन किया गया है. हालांकि इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए सीमित रूप में उत्सव को मनाया गया.

2 दिन में हुए कई कार्यक्रम

कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी विहंगम योग युवा प्रचार प्रसार और महिला प्रचार प्रसार संगठन को सौंपा गया था. नव वर्ष उत्सव के पहले दिन 9 बजे से स्वर्वेद का अखण्ड पाठ प्रारंभ किया गया था. इसी दिन संध्यायकालीन कार्यक्रम में स्वःर्वेद के दिव्‍य दोहों, शब्द प्रकाश कबीर और भक्ति गीतों की अंताक्षरी का आयोजन कर 2020 को विदाई और 2021 नव नव वर्ष का स्वाागत किया गया.

पढ़ें:बेमेतरा: रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

दूसरे दिन 10 बजे से नन्ने मुन्ने बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता भी कराई है. दोपहर 12 बजे से मंचीय कार्यक्रम प्रांरभ हुआ. इस दौरान बच्चों ने सुंदर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी है. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने विजेता बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप इनाम भी दिया है.

रक्तदान का आयोजन

जिला चिकित्‍सा दंतेवाडा में रक्तदान शिविर भी आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में कई युवकों ने भाग लिया. इन युवकों को विहंगम योग संस्थान की ओर से प्रिंटेट टीशर्ट और जिला चिकित्‍सालय दंतेवाडा के ब्लड बैंक से प्राप्त रक्त दान सर्टिफिकेट देकर सम्मा‍नित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details