दंतेवाड़ा: गीदम विकासखण्ड के ग्राम घोटपाल में ब्रह्मविद्या विहंगम योग परिवार ने 11वां नववर्ष उत्सव मनाया. इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने सुंदर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी. विहंगम योग संत समाज सत्संग भवन घोटपाल में 2 दिवसीय नव वर्ष उत्सव का आयोजन करता है. इस साल भी आयोजन किया गया है. हालांकि इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए सीमित रूप में उत्सव को मनाया गया.
2 दिन में हुए कई कार्यक्रम
कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी विहंगम योग युवा प्रचार प्रसार और महिला प्रचार प्रसार संगठन को सौंपा गया था. नव वर्ष उत्सव के पहले दिन 9 बजे से स्वर्वेद का अखण्ड पाठ प्रारंभ किया गया था. इसी दिन संध्यायकालीन कार्यक्रम में स्वःर्वेद के दिव्य दोहों, शब्द प्रकाश कबीर और भक्ति गीतों की अंताक्षरी का आयोजन कर 2020 को विदाई और 2021 नव नव वर्ष का स्वाागत किया गया.