दंतेवाड़ा:टोटल लॉकडाउन के दौरान स्कूटी सवार युवतियों ने महिला पुलिस पर चेकिंग के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. युवतियों ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, हालांकि बाद में उन्होंने खुद शिकायत वापस ले ली.
दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान दो युवतियों और महिला पुलिस के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में दिख रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवतियों को रोक कर और उनसे पूछताछ की. युवतियों ने अपने आप को स्टाफ नर्स बताते हुए ड्यूटी से वापस आना बताया. इस बीच युवतियों और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई.
छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में इस तारीख तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कितनी मिली छूट