छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान युवतियों और महिला पुलिस के बीच हुई बहस - दंतेवाड़ा वायरल वीडियो

दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान दो युवतियों और महिला पुलिस के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दंतेवाड़ा एसडीओपी चंद्रकांत गवर्नर ने बताया कि वीडियो जिले में लॉकडाउन होने के एक-दो दिन बाद का है.

Video of girls and female police
युवतियों और महिला पुलिस के बीच बहस का वीडियो वायरल

By

Published : May 16, 2021, 10:51 PM IST

दंतेवाड़ा:टोटल लॉकडाउन के दौरान स्कूटी सवार युवतियों ने महिला पुलिस पर चेकिंग के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. युवतियों ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, हालांकि बाद में उन्होंने खुद शिकायत वापस ले ली.

दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान दो युवतियों और महिला पुलिस के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में दिख रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवतियों को रोक कर और उनसे पूछताछ की. युवतियों ने अपने आप को स्टाफ नर्स बताते हुए ड्यूटी से वापस आना बताया. इस बीच युवतियों और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई.

छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में इस तारीख तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कितनी मिली छूट

स्कूटी सवार युवतियों ने महिला पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनपर थप्पड़ मारा है. वीडियो के अनुसार दोनों युवती स्कूटी में बैठकर शिकायत करने सिटी कोतवाली की ओर गई. हालांकि बाद में थाने में समझौता हो गया. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि वीडीयो एक महीने पहले का है.

दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता

दंतेवाड़ा एसडीओपी चंद्रकांत गवर्नर ने बताया कि वीडियो लॉकडाउन होने के एक-दो दिन बाद का है. इस मामले को लेकर स्कूटी सवार युवतियों ने सिटी कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में दोनों युवतियों ने शिकायत खुद ही वापस ले ली. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details