दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला वन जैव विविधता के दृष्टिकोण से काफी समृद्ध है. इमली, महुआ फूल, तेंदूपत्ता के अतिरिक्त उच्च गुणवत्ता के कई अन्य लघु वनोपज भी यहां पाये जाते हैं. यहां के निवासियों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन कृषि और वन है. लघु वनोपज के संग्रहण, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से साल 2019-20 से वन धन विकास योजना संचालित है. जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के महिला स्व-सहायता समूहों संग्राहकों से लघु वनोपज का संग्रहण, प्राथमिक प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन कर उनकी आय बढ़ानी है.
दंतेवाड़ा में स्व सहायता समूहों को मिल रहा लाभ: दंतेवाड़ा में वन धन विकास योजना से क्षेत्र के सैकड़ों जनजातीय लोगों को रोजगार मिल रहा है. वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने वाले इस योजना से जनजातीय लोगों की आय और आजीविका में सुधार हो रहा है. समूह की महिलाओं के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिला यूनियन अंतर्गत लघु वनोपज संग्रहण के लिए 14 संग्रहण केन्द्र हाट बाजार और 7 वन धन विकास केन्द्र लघु वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र के लिए हर संग्रहण केन्द्र को 5 लाख रुपये और वन धन केन्द्र के लिए 19.06 लाख रुपये राशि स्वीकृत कर वर्कशेड और गोदाम का निर्माण कराया गया है.