छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर मांगी देशवासियों के लिए दुआ - conversion

दंतेवाड़ा के दौरे पर केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह ( (Union Minister Renuka Singh) पहुंची. इस दौरान मां दंतेश्वरी (Maa Danteshwari) के दर्शन किया. देशवासियों की सुख समृद्धि के लिए कामना की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर भी बोली.

danteshwari
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह

By

Published : Sep 2, 2021, 4:00 PM IST

दंतेवाड़ा:केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह (Union Minister Renuka Singh) दंतेवाड़ा पहुंच कर मां दंतेश्वरी (Maa Danteshwari) के दर्शन किया. इस दौरान मां दंतेश्वरी से देशवासियों की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद भी मांगा है.

छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य: भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेंगे हर साल 6 हजार रुपए

राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने बताया कि जिस प्रकार बस्तर में लगातार धर्मांतरण (conversion) हो रहा है. वह बस्तर के लिए बहुत ही चिंतनीयजनक है. सुकमा एसपी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को धर्मांतरण को लेकर पत्र लिखा. जिस प्रकार बस्तर में आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा है. वहां आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही चिंतनीयजनक विषय बन गया है. मंत्री ने धर्मांतरण मुद्दा को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखा है.

मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि केंद्रीय सरकार के मार्गदर्शन में पूरे देश में 80 फीसदी से ज्याद कोविड का टीका लोग लगवा चुके हैं. जिसको देखते हुए अब हम पूरे 32 जिले का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान जो परिस्थिति बन रही है उस पर सभी समाज के लोगों के साथ बैठक कर चर्चा की जा रही है. जैसे कि बस्तर में आदिवासीयों को धर्मांतरण से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि जिसके लिए आने वाले समय में एक विशेष टीम बनाई जाएगी और हम लोगों तक पहुंच कर उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details