दंतेवाड़ा : केन्द्रीय राज्य मंत्री बिस्वेश्वर तुडू भारत सरकार जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली शुक्रवार दंतेवाड़ा पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में योजनाओं की जानकारी के लिए अफसरों की समीक्षा बैठक ली.केंद्रीय मंत्री ने अफसरों से जानकारी ली कि उन्होंने डीएमएफ और सीएसआर के पैसों का कहां पर इस्तेमाल किया है. साथ ही साथ जिन कार्यों में पैसा लगाया गया है उनका वर्तमान में क्या प्रोगेस रिपोर्ट है.आपको बता दें कि बस्तर क्षेत्र में जिला डीएमएफ और सीएसआर मद से कई कार्यों की योजना बनती है.जिनका इस्तेमाल ग्रामीण अंचलों में विकास के लिए किया जाता है. केंद्र समय समय पर इन मदों के उपयोग और उनसे किए गए कार्यों की समीक्षा करता है.
केंद्रीय योजनाओं की ली जानकारी : केन्द्रीय राज्य मंत्री बिस्वेश्वर तुडू ने जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगल विलेज, मल्टी विलेज के बारे में जानकारी ली. साथ ही मंत्री ने पूछा कि दंतेवाड़ा जिले में जलजीवन मिशन के तहत कितने गांवों तक साफ पानी पहुंचाया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने पिछले वर्षों में पढ़ाई और खेल के क्षेत्र में बच्चों के उपलब्धियों के बारे में पूछा. अमृत सरोवर को लेकर जिले में क्या काम किए गए हैं इसकी भी जानकारी ली.