दंतेवाड़ाः लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को दंतेवाड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख का इनाम घोषित किया था. यह मुठभेड़ तुमनार और बांगापाल के जंगलों में हुई है.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि इंद्रावती नदी के आसपास 20 से अधिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. खबर थी कि नक्सली भारी मात्रा में सामान नदी की दूसरी तरफ सप्लाई करने वाले हैं, जिसके बाद डीआरजी की टीम को रवाना किया गया.
पढ़ेंः-दंतेवाड़ा: 4 IED और 3 पेट्रोल बम बरामद, नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम
डीआरजी की दूसरी टीम सर्चिंग पर निकली थी, इसी दौरान तुमनार और बांगापाल के जंगल में उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. करीब 1 घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. इस दौरान मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है. बाकी नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले.
पढ़ेंः-दंतेवाड़ा पुलिस की सफलता, कई घटनाओं में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार