छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: दो इनामी नक्सली ढेर, एक पर था 8 लाख का इनाम

दंतेवाड़ा पुलिस ने तुमनार और बांगापाल के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से एक नक्सली पर 8 लाख का इनाम घोषित था.

naxali-killed-in-police-encounter
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नक्सली

By

Published : May 21, 2020, 7:37 PM IST

Updated : May 21, 2020, 7:53 PM IST

दंतेवाड़ाः लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को दंतेवाड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख का इनाम घोषित किया था. यह मुठभेड़ तुमनार और बांगापाल के जंगलों में हुई है.

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नक्सली

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि इंद्रावती नदी के आसपास 20 से अधिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. खबर थी कि नक्सली भारी मात्रा में सामान नदी की दूसरी तरफ सप्लाई करने वाले हैं, जिसके बाद डीआरजी की टीम को रवाना किया गया.

पढ़ेंः-दंतेवाड़ा: 4 IED और 3 पेट्रोल बम बरामद, नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम

डीआरजी की दूसरी टीम सर्चिंग पर निकली थी, इसी दौरान तुमनार और बांगापाल के जंगल में उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. करीब 1 घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. इस दौरान मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है. बाकी नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले.

पढ़ेंः-दंतेवाड़ा पुलिस की सफलता, कई घटनाओं में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों ने इलाके में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था. प्लाटून नंबर 16 का कमांडर रिशु इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल को लेकर भी बाधा उत्पन्न कर रहा था. वो आसपास के गांव के लोगों को भी परेशान कर रहा था.

मुठभेड़ में मारा गया इनामी नक्सली

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली में एक का नाम रिशु इस्तम बताया जा रहा है, जो नक्सलियों के प्लाटून नंबर 16 का कमांडर था. वहीं दूसरा नक्सली माटा पीडियाकोट जनमिलिशिया कमांडर था. इऩमें से रिशु पर 8 लाख रुपए और माटा पीडियाकोट पर 1 लाख का इनाम घोषित था. जवानों ने दोनों नक्सलियों का शव बरामद कर लिया है.

पढ़ेंः-दंतेवाड़ा: राशन इकट्ठा करने से मना करने पर नक्सलियों ने ग्रामीण को पीटा

जवानों ने शव के पास से दो भरी बंदूकें, पांच किलो का IED, दो पिट्ठू, दैनिक सामान और सप्लाई करने वाली चीजों को बरामद किया है. दोनों नक्सलियों को शव को दंतेवाड़ा मुख्यालय लाया जा रहा है.

Last Updated : May 21, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details