छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 हजार रुपये का इनामी दो नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाडा पुलिस ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम पोटाली मिसीपारा के जंगलों में छुपे 2 नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर पूर्व से ही 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

arrested naxalites
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Sep 18, 2021, 2:37 PM IST

दंतेवाड़ा :दंतेवाडा पुलिस ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम पोटाली मिसीपारा के जंगलों में छुपे 2 नक्सलियों (Naxalite)को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से नक्सली साहित्य व अन्य सामग्री बरामद की गई.
इसके बाद जवानों ने दोनों को अरनपुर थाना लाकर संदिग्ध पूछताछ किया. दोनों ने अपना नाम डेंगा देवा उर्फ देवा मण्डावी पिता स्व. नंदा मण्डावी (32 वर्ष) निवासी मिसीपारा पोटाली थाना अरनपुर बताया. वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य व सप्लाई टीम कमाण्डर एवं माड़वी सन्ना उर्फ संतोष माड़वी व दूसरा पोटाली जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर है. दोनों के विरूद्ध थाना अरनपुर में पूर्व से मामला दर्ज था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों नक्सलियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. दोनों पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पूर्व से ही 10 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details