छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल दो नक्सली ढेर, दोनों पर 5-5 लाख का इनाम - दंतेवाड़ा

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान मलांगिर एरिया कमेटी के दो नक्सली ढेर हो गए. ये दोनों नक्सली 5-5 लाख के इनामी नक्सली है.  मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 9 एमएम की इटली मेड पिस्टल और एक 12 बोर भी बरामद हुई है.

मुठभेड़ में एक-एक लाख के दो नक्सली ढेर

By

Published : Sep 14, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Sep 14, 2019, 12:00 PM IST

दंतेवाड़ाः कुटेरम के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान मलांगिर एरिया कमेटी के दो नक्सली ढेर हो गए. ये दोनों नक्सली 5-5 लाख के इनामी नक्सली है. बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली बीजेपी सांसद भीमा मंडावी के हत्याकांड में शामिल थे. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 9 एमएम की इटली मेड पिस्टल और एक 12 बोर भी बरामद हुई है.

भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल दो नक्सली ढेर

बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों पर 21-21 मामले पंजीबद्ध थे. इन नक्सलियों की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी. इन नक्सलियों ने चोलनार में ब्लास्ट किया था, जिसमें 6 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद मदाडी ब्लास्ट में भी 6 जवान शहीद हुए थे. एसपी वन में एआईएसएफ के 6 जवान शहीद हुए थे. मलैंगिर एरिया में जो भी मुठभेड़ हुई है या जवानों को नुकसान हुआ है, उसमें वे शामिल थे. हाल ही में गुमिया पाल के ग्रामीणों के अपहरण मामले के मास्टर माइंड भी यही थे.

60 से 70 नक्सली कुटरेम के जंगल में मौजूद थे

बता दें कि पुलिस को 11 सितंबर को सूचना मिली थी कि सीसी मेंबर के साथ 60 से 70 नक्सली कुटरेम के जंगल में मौजूद हैं. नक्सली उपचुनाव में बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. 11 सितंबर को ही सीआरपीएफ फोर्स को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था. ऑपरेशन के लिए निकली फोर्स ने तनेली, गुमियापाल और पेड़का के जंगल को सर्च किया. फोर्स को देख नक्सली दो टुकड़ियों में बंट गए.

कुटरेम के जंगल में डीआरजी से मुठभेड़ हुई

इधर डीआरजी को पुलिस अधिकारियों ने बैकअप के लिए भेजा था. शुक्रवार रात करीब 12 बजे कुटरेम के जंगल में डीआरजी से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मिलिट्री दल मौजूद थी. फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली अपने साथियों के शव छोड़ कर भाग गए.

Last Updated : Sep 14, 2019, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details