छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 2 नक्सली टिफिन बम के साथ गिरफ्तार - Naxalites in Chhattisgarh

दंतेवाड़ा के बारसूर थाना इलाके से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार (Naxalites arrested) किया है. नक्सलियों के पास से टिफिन बम बरामद किया गया है. पुलिस लगातार बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान (Anti naxal operations) चला रही है.

two naxalites arrested, टिफिन बम बरामद
नक्सली टिफिन बम के साथ गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 8:16 PM IST

दंतेवाड़ा: पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान (Anti naxal operations) के तहत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के पास से 2 किलोग्राम के 2 टिफिन बम बरामद हुए हैं. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली सातधार मंगनार रोड़ के आसपास के जंगलों में छिपे हैं. नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना बारसूर और डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी को जांच के लिए मौके से रवाना किया. सातधार और मंगनार रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति गड्ढा खोद रहे थे. पुलिस पार्टी को देख कर दोनों जंगल में छिपने और भागने लगे. पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर उन्हें मौके से हिरासत में लिया.

कोंडागांव: सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जलाया

नक्सल संगठन में संभाल रहे पद

पूछताछ करने पर उन्होंने नक्सली संगठन में काम करने की बात कबूल कर ली. गिरफ्तार नक्सलियों में मन्नू उर्फ मोटू बारसा ग्राम झिल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष और सीताराम उर्फ सीतू ओयाम ग्राम मोडोनार डीएकेएमएस सदस्य शामिल हैं.

नक्सल सामाग्री बरामद

पुलिस ने नक्सलियों के पास से 2 टिफिन बम, वायर, बैटरी, सब्बल और कुल्हाड़ी बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बारसूर की ओर से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details