छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में दो खूंखार नक्सली गिरफ्तार - प्लास्टिक की थैली

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों पर दो -दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Two naxalites arrested in Dantewada
दंतेवाड़ा में दो खूंखार नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2021, 10:55 PM IST

दंतेवाड़ा: हिरोली के जंगल में पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस की टुकड़ी ने डोककापारा के जंगलों से नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना नाम हुर्रा उर्फ मंगू मांडवी और कोरमा सोडी बताया है. इनके पास से तीन किलो और 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया है

पुलिस को सूचना मिली की दो नक्सली डोककापारा के जंगलों में छिपे हुए हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों नक्सलियों को धर दबोचा. इस कार्य में सुरक्षाबलों की दो टीम लगी हुई थी. जंगल में दोनों नक्सली पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

दंतेवाड़ा : 2-2 लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार

दोनों के पास से एक प्लास्टिक की थैली में 5 किलो का और तीन किलो का टिफिन बम और 30 मीटर तार बरामद किया गया है. नक्सली पुलिस जवान को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यह बम लेकर घूम रहे थे. इस तरह एक बड़ी वारदात को नाकाम करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details