दंतेवाड़ा : नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 के सदस्य के साथ एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार दरअसल, पुलिस गिरफ्त में आए ये नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने की फिराक में तुमनार क्षेत्र में आए थे. इसकी सूचना मिलते ही DRG दंतेवाड़ा और गीदम थाने की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग पर भेजी गई और सर्चिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस गिरफ्त में आया लालूराम नारायणपुर का रहने वाला है, जिस पर 2 लाख का इनाम भी घोषित है. वहीं सीएनएम की सदस्य लेकाम बुधरी को तुमनार के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- दंतेवाड़ा में चार इनामी सहित 28 नक्सलियों ने किया समर्पण
गिरफ्तार नक्सली इन घटनाओं में थे शामिल
2018 में थाना भैरमगढ़ से सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में लालूराम वेको शामिल था.
2019 में जनवरी-फरवरी में कासोली, छिन्दनार के बीच यात्री बस में आगजनी कर लूटपाट करने की घटना में दोनों नक्सली शामिल थे.