दंतेवाड़ा: बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को सफलता, किरंदुल से 2 नक्सली गिरफ्तार - जवानों की टीम
दंतेवाड़ा जिले में पुलिस की ओर से चलाए गए सर्चिंग अभियान के तहत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह जिला बल की टीम को किरंदुल थाना क्षेत्र में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. जवानों की टीम को आता देख 2 संदिग्ध व्यक्ति हिरोली के सरपंच पारा में छुपते दिखे, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान लछु कुंजाम (डीकेएमएस अध्यक्ष) और कोसा उइका (जनमिलिशिया कमांडर) के रूप में हुई है. गिरफ्तार नक्सलियों पर आगजनी, ग्रामीणों की मीटिंग बुलाने और जवानों की रेकी करने का अपराध दर्ज है.