दंतेवाड़ा: डीआरजी और पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बारसूर थाने क्षेत्र के मंगनार गांव में पुलिस ने घेराबंदी कर दो नक्सलियों का गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है, जिन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया.
दंतेवाड़ा के मंगनार गांव में इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार - जनमिलिशिया सदस्य सुखधर
दंतेवाड़ा के मंगनार गांव से डीकेएमएस अध्यक्ष सननुराम नेताम और जनमिलिशिया सदस्य सुखधर को गिरफ्तार किया गया है.जिन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार नक्सली
दरअसल, पुलिस सर्चिंग अभियान पर निकली थी, जहां उन्होंने दंतेवाड़ा के मंगनार गांव से डीकेएमएस अध्यक्ष सननुराम नेताम और जनमिलिशिया सदस्य सुखधर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार डब्बे पटाखे, एक बैनर और पांच पोस्टर भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से संगठन से जुड़कर खाने की व्यव्स्था और नक्सल मीटिंग बुलाने का काम करते थे.