छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में बाल दिवस पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आई दो बच्चियां, दोनों की हालत बेहद नाजुक - girls injured after being hit by train in Bhansi

दंतेवाड़ा के भांसी मासा पारा में बाल दिवस के दिन ट्रेन की चपेट में आने 2 बच्चियां गंभीर रुप से घायल हो गईं. घायल बच्चियों का फिलहाल अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बच्चियों की हालत को गंभीर बताया है, जिसके बाद बच्चियों को जल्द ही रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. girls injured by train in Dantewada

Two girls injured by train in Dantewada
दंतेवाड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चियां घायल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 7:07 PM IST

दंतेवाड़ा में दर्दनाक हादसा

दंतेवाड़ा:बाल दिवस के दिन रेलवे लाइन को पार करने के दौरान भांसी मासा पारा में ट्रेन की चपेट में आने से 2 बच्चियां गंभीर रुप से जख्मी हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक महिला अपने साथ चार बच्चियों को लेकर ट्रैक पार रही थी. दो बच्चियों को लेकर महिला ट्रैक पार गई, पर दो बच्चियां पीछे छूट गईं. पीछे छुूटी बच्चियां जबतक ट्रैक को पार करती तबतक ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में घायल बच्चियों को तुरंत बेहतर इलाज के लिए बचेली अस्पताल में पहुंचाया जहां. बच्चियों की हालत को गंभीर होता देख बचेली से उनको अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया.

रेलवे ट्रैक पर बच्चियों के पहुंचने से हुआ हादसा: बच्चियों का इलाज कर रहे अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों की हालत काफी नाजुक है. उनकी हालत को देखते हुए उनको जल्द ही रायपुर भेजा जाएगा. राजधानी के बड़े अस्पताल में उनको बेहतर इलाज मिले ये अपोलो अस्पताल के डॉक्टर चाहते हैं. अस्पताल के डॉक्टर का ये भी कहना है कि बच्चियों को हेड इंज्यूरी हुई जिसके चलते उनको गंभीर चोटें आईं है उनका इलाज न्यूरो सर्जन ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं. न्यूरो सर्जन की देख रेख में इलाज किए जाने को लेकर ही उनको रायपुर भेजे जाने की तैयारी है.

सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों की सलामती के लिए हुई पूजा, SDRF कमांडेंट ने वॉकी टॉकी से जाना हाल
उत्तरकाशी टनल हादसे की वजह क्या मानते हैं वैज्ञानिक? जानिए हैवी प्रोजेक्ट्स को लेकर क्यों किया आगाह
उत्तरकाशी टनल में फंसे 40 वर्करों की कैसी होगी मानसिक स्थिति, जानें क्या बोले देहरादून के जाने-माने डॉक्टर विपुल कंडवाल

नजर हटी दुर्घटना घटी: रेलवे ट्रैक के आस पार रहने वाले परिवार के बच्चे अक्सर रेलवे ट्रैक पर चले जाते हैं. इन हादसों को रोकने के लिए कई बार रेलवे के कर्मचारी रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हैं तो कई बार फेंसिंग भी कराते हैं. पर अभी भी ग्रामीण इलाकों में रेलवे ट्रैक असुरक्षित हैं जहां ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं. जरूरत इस बात की है कि लोगों को इस बात के लिए जागरुक किया जाए कि वो रेलवे ट्रैक के आस पार नहीं जाएं और रेलवे के बनाए नियमों का पालन करें.

Last Updated : Nov 14, 2023, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details