छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोन वर्राटुः स्वतंत्रता दिवस के 2 दिन पहले तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर तीन इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस के संपर्क में रहकर ये तीनों लगातार आत्मसमर्पण कर सामान्य जीवन जीने की इच्छा जता रहे थे.

तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
स्वतंत्रता दिवस के 2 दिन पहले तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Aug 13, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 12:11 AM IST

दंतेवाडा : जिले के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठनों में सक्रिय लोगों को आत्मसमर्पण (surrender) कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने के लिए थाना, कैम्प एवं ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर (lon varratu) लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से प्रेरित होकर तीन इनामी नक्सलियों (naxali) ने आत्मसमर्पण किया है. बताया जाता है कि पुलिस के संपर्क में रहकर ये तीनों लगातार आत्मसमर्पण कर सामान्य जीवन जीने की इच्छा जता रहे थे.
कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं तीनों नक्सली

इधर, नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने को लेकर एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व तीन इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. तीनों नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं. ये सभी लगातार पुलिस के संपर्क में थे. साथ ही आत्मसमर्पण कर सामान्य जीवन जीने की इच्छा जता रहे थे. इसी के तहत आज तीनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराया गया.
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक403 ने किया आत्मसमर्पण

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 107 इनामी माओवादियों सहित कुल 403 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं. साथ ही वे अब एक सामान्य जीवन जी रहे हैं.

Last Updated : Aug 14, 2021, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details