दंतेवाड़ा :नक्सल विरोध अभियान के तहत दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. दंतेवाड़ा जिले का डीआरजी बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.जिसमें कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मार्जूम और कलेपाल गांव में दल रवाना हुई.इन गांवों के जंगलों में जब टीम पहुंची तो एक महिला और पुरुष जंगल की तरफ भागने लगे.जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ा.
कौन है पकड़े गए संदिग्ध : पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम बुधरी मण्डावी पिता सिंगडू उर्फ भीमा मण्डावी बताया. वहीं पुरुष ने खुद को तुला वेट्टी पिता बामन वेट्टी उम्र लगभग 22 वर्ष बताया.ये दोनों प्रतिबंधित नक्सली संगठन मार्जूम पंचायत केएएमएस और मुदेनार डीएकेएमएस के लिए काम कर रहे थे. दोनों के विरुद्ध कटेकल्याण थाने में कई मामले में दर्ज है.जिसमें महिला नक्सली बुधरी मंडावी पर एक लाख का इनाम भी घोषित था.लिहाजा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.