छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सली संगठन जनमिलिशिया के दो सदस्य गिरफ्तार - successful in naxalites capture

कटे कल्याण थाने क्षेत्र के नड़ेनार किरियारपारा के जंगल में घेराबंदी कर पकड़े गए नक्सली संगठन के जनमिलिशिया सदस्य बामन मंडावी और हिड़मा पोडियामी कई वर्षों से नक्सली संगठन के साथ मिलकर कार्य कर रहे थे.

दंतेवाड़ा: नक्सली संगठन जनमिलिशिया के दो सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 8:36 PM IST

दंतेवाड़ा: पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सली संगठन जनमिलिशिया के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. कटे कल्याण थाने क्षेत्र के नड़ेनार किरियारपारा के जंगल में घेराबंदी कर पकड़े गए जनमिलिशिया सदस्य बामन मंडावी और हिड़मा पोडियामी कई वर्षों से नक्सली संगठन के साथ मिलकर कार्य कर रहे थे. दोनों के पास से 1 टिफिन बम, डेटोनेटर और इलेक्ट्रॉनिक वायर बरामद किया गया है.

दंतेवाड़ा: नक्सली संगठन जनमिलिशिया के दो सदस्य गिरफ्तार

पढ़ें : हाईकोर्ट के फैसले के बाद सखी वन स्टॉप सेंटर में है अंजलि, लगाए ये आरोप

दोनों नक्सलियों पर नक्सल मीटिंग बुलाने, नक्सल ड्यूटी करने, पुलिस की रेकी करने और प्रेशर बम लगाने जैसे कई नक्सल गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. यह कार्रवाई डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने की है.

Last Updated : Nov 18, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details