दंतेवाड़ा:जिले के हाउरनार ग्राम पंचायत में दिनांक 28 मई को नहाने गयी शादी-शुदा महिला के साथ दो आरोपियों ने दुष्कर्म कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Dantewada News: खेत से नहाकर वापस लौट रही महिला की दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार - हाउरनार ग्राम पंचायत
दंतेवाड़ा में महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मृतका को अकेले देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर उसकी हत्या कर दी.
मृतका के पति ने की शिकायत:28 मई को पीड़िता के पति ने थाना गीदम में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसकी पत्नी 28 मई की शाम 06 बजे कपड़ा लेकर आधा किलो मीटर दूर चैनसिंह के खेत में स्थित रिंग कुआ में नहाने गई थी. जो शाम 07.00 बजे तक घर नहीं आई. तब पत्नी को अपने गांव वालों के साथ कुएं की ओर ढूंढने पर वह नहीं मिली. जिसके बाद कुछ दूर पर कुसुम झाड़ के नीचे बाल्टी और कपड़े पड़े थे. वहीं रिंग कुआ के पास ही महुंआ पेड़ के नीचे पीड़िता अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी. जिसे तत्काल गीदम सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही थी. लाश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई.
आरोपियों की डोली नियत:पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए विशेष जांच टीम बनाई थी. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि घटनास्थल के आसपास घटना के समय गांव के दो व्यक्तियों को देखा गया है. दोनों लोगों से अलग-अलग पूछताछ की गई. तब दोनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि गीदम बाजार से वापसी के दौरान पीड़िता को खेत में स्थित कुंए में नहाकर वापस आते समय अकेले देखा. जिसपर दोनों की नियत खराब हो गई. फिर दोनों ने पीड़िता को जबरन झाड़ी में ले गए. जहां उन्होंने उसका दुष्कर्म किया और पहचान उजागर होने के डर से पीड़िता को उसी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामग्री कपड़े और चीजों को जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.