दंतेवाड़ाःजिले के फरसपाल आलनार पंचायत सरपंच का तुगलकी फरमान के बाद 13 परिवारों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. पीड़ित परिवार चुआ का पानी पीने को मजबूर है. इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं. ये ग्रामीण सबसे अलग किसी तरह अपना दिन काट रहे हैं.
फरसपाल आलनार पंचायत सरपंच का तुगलकी फरमान यह भी पढ़ेंःदंतेवाड़ा के आलनार में पंचायत का तालिबानी फरमान, 13 परिवारों का हुक्का पानी बंद
गांव में लगे हैंडपंप से पानी लेने की नहीं है अनुमति
पीड़ित परिवारों का हुक्का-पानी तक गांव में बंद कर दिया गया है. पीड़ित 13 परिवारों को गांव में लगे हैंडपंप का पानी लेने से मना कर दिया गया. 4 दिन होने को है, अब तक पंचायत का मामला सुलझ नहीं पाया है, जिसकी वजह से पीड़ित परिवार ओखर नाले का पानी पीने को मजबूर है.
एसपी-कलेक्टर से लगायी थी गुहार
पीड़ित परिवारों ने तुगलकी फरमान की शिकायत 4 दिन पहले मुख्यालय पहुंच कलेक्टर और एसपी से की थी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उनसे सुरक्षा की गुहार भी लगायी थी. ग्राम पंचायत फरसपाल के सरपंच अनिल कर्मा और सरपंच संघ पदाधिकारी कोपा कुंजाम ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने हस्ताक्षरित ग्राम पंचायत फरसपाल के लेटर पैड पर 20 दिसंबर को एक नोटिस फरसपाल निवासी ओम प्रकाश ठाकुर पिता सुखराम ठाकुर के नाम जारी किया था. समाज अब इस मामले को लेकर बैठक कर न्याय दिलाने की बात कह रहा है.