छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: फिर सुलगी आंदोलन की आग, सड़क पर उतरे आदिवासी

दंतेवाड़ा में वन अधिकार कानून संशोधन के विरोध में आदिवासी सड़क पर उतर आए है. इतना ही नही उन्होंने सोनभद्र में हुए गोलीकांड का विरोध किया हैं.

By

Published : Jul 23, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:40 PM IST

कानून के विरोध में सड़क पर उतरे आदिवासी

दंतेवाड़ा: वन अधिकार कानून संशोधन के विरोध में आदिवासी सड़क पर उतर आए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सोनभद्र में हुए गोलीकांड का भी विरोध किया. जिसमें सोमवार को आदिवासियों ने बैठक के बाद रैली भी निकाली.

सड़क पर उतरे आदिवासी

रैली में हजारों की संख्या में आदिवासी केंद्र सरकार कानून के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने यूपी के सोनभद्र में हुई हिंसा में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने की मांग की.

'आदिवासियों का वन पर अधिकार'

आदिवासियों ने कहा कि 'दोषियों को सजा मिले और मारे गए लोगों के परिजन को मुआवजा दिया जाए'. उन्होंने कहा कि 'वन पर अधिकार सिर्फ आदिवासियों का है. जल, जंगल, जमीन उनकी है और इस पर किसी का भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'. बता दें कि सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले हजारों की संख्या में आदिवासी निकले थे.

'आदिवासियों से छल कर रही सरकार'

आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश कर्मा ने कहा कि 'भाजपा सरकार सिर्फ छल कर रही है. आदिवासियों और वनवासियों पर वन विभाग की तानाशाही चल रही है. यह वन अधिकार कानून और लोगों के जीने के मूल अधिकार पर सीधा हमला है'.

Last Updated : Jul 23, 2019, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details