दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. गृह मंत्रालय से जारी आदेश के तहत प्रदेश में 69 डीएसपी का तबादला किया गया है. जबकि 32 एसपी और सीएसपी के भी तबदाले किए गए हैं. रायपुर के एडिशनल एसपी (शहर) तारकेश्वर पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. दक्षिण बस्तर में भी कई अधिकारियों के प्रभार बदले हैं. आपको बता दें कि लंबे समय से ट्रांसफर की सुगबुगाहट चल रही थी. जिसके बाद बुधवार को गृह विभाग से यह आदेश जारी किया गया है.
दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की शिल्पा साहू का दुर्ग ट्रांसफर किया गया है. इस तरह ही कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया.
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 69 DSP का तबादला, सीएसपी और एएसपी का भी हुआ ट्रांसफर
तबादले की लिस्ट-
आशा सेन सुकमा से तबादला रायपुर IUCAW
शिल्पा साहू दन्तेवाडा से तबादला दुर्ग IUCAW
कृष्णा कुमार पटेल कोण्टा से तबादला डोंगरगढ
अनुराग झा सुकमा से तबादला गंडाई
धर्मेन्द्र सिंह बैस दन्तेवाडा से तबादला बिलासपुर
अभिषेक पैकरा दन्तेवाडा से तबादला छोटेडोन्गर
अमरनाथ सिदार दन्तेवाडा से तबादला अंतागढ
भुपत सिह धनेश्री दन्तेवाडा से तबादला केशकाल
आशीष आरोरा बस्तर से तबादला बिलासपुर
विनोद भीन्ज सुकमा से तबादला पिथौरा
देवांश सिंह राठौर किरन्दुल से तबादला पाटन, दुर्ग
अखिलेश कौशिक दोरनापाल से तबादला अंबिकापुर
गिरजा शंकर सुकमा से तबादला कोण्टा
निशान्त पाठक सुकमा से तबादला दोरनापाल
तिलेश्वर प्रसाद यादव बीजापुर से तबादला आवापल्ली
कर्ण कुमार उइके चिरमिरी से तबादला किरन्दुल
पंकज ठाकुर बस्तर से तबादला लोहंडीगुडा
धनश्याम कामरे मानपुर से तबादला भानपुरी बस्तर
शेर बहादुर सिंह बीजापुर से तबादला कोरबा
भावेश कुमार समरथ बीजापुर से तबादला भोपालपट्नम
सोनिया घरडे कोरिया से तबादला दन्तेवाडा
बिलासपुर की बात करें तो यहां भी 4 टीआई और 3 एसआई का तबादला किया गया है. बिलासपुर एसपी दीपक झा ने यह ट्रांसफर किया है. लंबे अरसे से प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंता जताई जा रही थी. जिसे लेकर पुलिस विभाग में कसावट की कवायद चल रही थी. उसके तहत ही यह आदेश जारी किया गया है. अब ट्रांसफर के बाद सूबे की कानून व्यवस्था और मजबूत हो सकती है.