छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब पीकर चला रहे थे बस और ट्रक, दंतेवाड़ा यातायात पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई - मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा

Dantewada traffic police action दंतेवाड़ा यातायात पुलिस ने रुटीन चेकिंग के दौरान बस और ट्रक ड्राइवर को शराब के नशे में पाया. जिसके बाद दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.

Bus and truck drivers found driving drunk in Dantewada
दंतेवाड़ा यातायात पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 25, 2022, 4:53 PM IST

दंतेवाड़ा : यातायात पुलिस की जन-जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कई वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं. जिसके तहत यातायात विभाग चौक चौराहों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती बरतते हुए चालानी कार्रवाई कर रही (Dantewada Traffic police took strict action ) है. चेकिंग के दौरान बचेली की ओर से आने वाली जीवन बस (Jeevan Bus Company Raipur) के चालक कुलदीप सिंह को नशे के हालत में वाहन चलाते पाया गया. इसी तरह एक अन्य ट्रक के चालक रंजीत साहू को नशे की हालत में वाहन चलाते पाया (Bus and truck drivers found driving drunk ) गया.

बस और ट्रक जब्त :मौके पर जीवन बस और ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है.दोनों वाहन चालकों के ड्राइविंग लायसेंस को यातायात पुलिस ने जब्त किया है. जिसे निलंबन की कार्यवाही के लिए सम्बंधित जिला परिवहन अधिकारी को भेजा जाएगा. दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा के न्यायालय में पेश किया जा रहा है.


ओव्हर स्पीड ड्राइविंग पर कार्रवाई : स्पीड बाइक और वाहन चलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई. 5 वाहन चालकों के विरुद्ध ओवर स्पीड के तहत कार्रवाई करते हुए 7100 रूपए की चालानी कार्रवाई सहित उनके लायसेंस जब्त किये गए हैं. जिन्हें निलंबन की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.

यातायात जागरूकता का पाठ : यातायात पुलिस ने डीएव्ही पब्लिक स्कूल पातररास में स्कूली बच्चों को सुरक्षित यातायात के सम्बन्ध में जानकारी दी. जिसमें नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने के लिए समझाईश दी गई. उपस्थित छात्रों को स्कूल आते-जाते समय बरती जाने वाली सावधानी, हमेशा बायीं ओर चलने, पैदल चलते समय फुटपाथ का प्रयोग करने, साथियों के साथ झुंड बनाकर नहीं चलने, रोड पार करते समय दाएं -बाएं देखकर सावधानी पूर्वक पार करने, सड़क पार करते समय दौड़ नहीं लगाने की समझाईश दी गई. इसी प्रकार ड्राइविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया, यातायात सिग्नल, रोड मार्किंग की उपयोगिता और संकेतक बोर्ड, वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details