दंतेवाड़ा: उपचुनाव को लेकर सियासत गहराती जा रही है. जहां एक ओर कांग्रेस बस्तर संभाग को भाजपा मुक्त बनाने की बात कह रही है, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस को सपने न देखने की नसीहत दे रही है. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दंतेवाड़ा में सूबे के नेताओं का दौरा भी बढ़ गया है.
कांग्रेस के तंज पर बीजेपी ने दिया यह जवाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा कि बस्तर को भाजपा मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि संभाग की 12 में से 11 सीट कांग्रेस के पास है. यह एक सीट थोड़े अंतर से राह गई थी. इस बार कोई गलती नहीं होगी. वहीं बीजापुर सीट से विधायक विक्रम मंडावी का कहना है कि इस चुनाव को जीतने के बाद कांग्रेस यहां क्लीन स्वीप करेगी.
हाईटेक तरीके से एनालिसिस
कांग्रेस उपचुनाव को हाईटेक तरीके से एनालिसिस कर रही है. बूथ स्तर पर विश्लेषण किया जा रहा है. जिन बूथों पर पिछली बार कम वोट मिले थे. उन्हे नक्शे में लाल निशान लगाया गया है. लाल निशान का मतलब कमजोर बूथ है. मजबूत बूथों में हरा निशान लगाया गया है. लाल निशान को हरे में तब्दील करने के लिए कार्यालय में बड़े नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है.
पढे़ं: बाप-बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट, पहुंचे हवालात
महेश गागड़ा ने दिया जवाब
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, क्लीन स्वीप करना कांग्रेस का सपना है. सत्ता में हैं तो शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है. साड़ी बांटी जा रही है. सुरक्षा भी कांग्रेस को पहले मिल रही है. गागड़ा ने चुनाव आयोग पर सत्ता की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि इन तमाम बाधाओं को तोड़ भाजपा इस सीट पर विजय हासिल करेगी.