दंतेवाड़ा:कोरोना केस में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार और रविवार को लॉकडाउन का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक हर बुधवार और रविवार को जिले में लॉकडाउन लागू रहेगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए कलेक्टर ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. आदेश के बाद एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ ने बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद करा दिया. जिले में लॉकडाउन के साथ दंतेवाड़ा शहर में धारा-144 लागा दिया गया है.
दंतेवाड़ा में बुधवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने बुधवार और रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है. अगले आदेश तक जिले में हर बुधवार और रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा.
सुरभि कॉलोनी में मिले 10 लोग कोरोना पॉजिटिव
नगर पालिका क्षेत्र में सुरभि कॉलोनी आवराभाटा 10 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. मोहल्ले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. इससे वहां के रहने वाले अनावश्यक बाहर ना निकल पाएं और उनकी सुविधाओं के लिए नगर पालिका आमला द्वारा घर पहुंच सेवा दी जा रही है.
बेमेतरा में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले 105 लोगों पर कार्रवाई
एक दिन पहले कराई गई थी मुनादी
नगर पालिका सीएमओ लाल सिंह मरकाम ने बताया कि बुधवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार संपूर्ण लॉकडाउन किया है. बुधवार को लगने वाले सप्ताह के बाजार को बंद करने की 1 दिन पहले ही मुनादी करा दी गई थी. इससे बुधवार के दिन गांव से आने वाले लोग सब्जी भाजी लेकर बाजार में ना आ सकें.