दंतेवाड़ा:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दंतेवाड़ा में भी लॉकडाउन का निर्णय लिया है. 126 ग्राम पंचायतों ने जिला प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है. अब गांवों में रास्तों में बैरिकेडिंग कर पहरा भी दिया जाएगा. इस दौरान ग्राम पंचायतों से न तो कोई व्यक्ति बाहर से आ सकता है और ना ही जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति ग्राम पंचायत की सीमा से जानबूझकर आता या जाता है तो उसे दंड दिया जाएगा. ग्राम पंचायतों में सभी दुकानें भी बंद रहेंगी. केवल आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल, उचित मूल्य की राशन दुकान (पीडीएस दुकान) सभी जगह खुली रहेंगी. ताकि लोगों को राशन आपूर्ति में दिक्कत न आये.
सभी दुकान के सेल्समेन प्रतिदिन 50-80 टोकन लोगों को देंगे, ताकि सीमित संख्या में लोग उपस्थित होकर अपना राशन ले सकें. सभी पीडीएस दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जमीन पर चिन्ह बनाये गए है. साथ ही राशन लेने वाले व्यक्ति के मास्क पहनने पर ही राशन दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान कोरोना के कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही टीकाकरण भी जारी रहेगा.
कांकेर में ऑक्सीजन बेड फुल, नया कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी